प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम यानी (US-India Strategic Partnership Forum) के तीसरे लीडरशिप शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया पड़ा है. ऐसे में हमे अपनी क्षमताओं को बढ़ाना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि मास्क को अनिवार्य करने वाला पहला देश भारत है. पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान स्थिति एक नई मानसिकता की मांग करती है. एक मानसिकता जहां विकास के लिए दृष्टिकोण मानव-केंद्रित है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब 2020 शुरू हुआ, तो क्या किसी ने कल्पना की थी कि यह कैसे पैन होगा? एक वैश्विक महामारी ने सभी को प्रभावित किया है. यह हमारे लचीलापन, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली और आर्थिक प्रणाली का परीक्षण कर रहा है. आगे की राह देखते हुए, हमें अपना ध्यान अपनी क्षमताओं को बनाए रखने पर केंद्रित रखना चाहिए, गरीबों को सुरक्षित करना चाहिए, भविष्य में हमारे नागरिकों को इसका सबूत देना चाहिए. यही रास्ता भारत ले रहा है.
ANI का ट्वीट:-
India, a country with 1.3 billion people and limited resources, has one of the lowest death rates per million in the world. The recovery rate is also steadily rising: Prime Minister Narendra Modi #COVID19 pic.twitter.com/TiI7ZFfuaH
— ANI (@ANI) September 3, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान स्थिति ताजा मानसिकता की मांग करती है जहां विकास के लिए दृष्टिकोण मानव केंद्रित है. पीएम मोदी ने कहा कि 1.3 अरब लोगों और सीमित संसाधनों वाले देश भारत में दुनिया में प्रति मिलियन मृत्यु दर सबसे कम है. लेकिन रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है. महामारी ने कई चीजों को प्रभावित किया है लेकिन इसने 1.3 अरब भारतीयों की आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को प्रभावित नहीं किया है.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पूरे विश्व की सबसे बड़ी समर्थन प्रणाली है. इसके तहत लगभग 800 मिलियन लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध करवाया गया. 1.3 अरब भारतीयों का एक ही मिशन है आत्मनिर्भर भारत. आत्मनिर्भर भारत लोकल का ग्लोबल में विलय है. यह भारत की ताकत को ग्लोबल फोर्स मल्टिप्लायर के रूप में सुनिश्चित करता है.
भारत में चुनौतियों के लिए एक सरकार है जो परिणाम देने में विश्वास रखती है जिसके लिए जीवन जीने में आसानी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना व्यवसाय करने में आसानी. आप एक युवा देश को देख रहे हैं जिसकी 65% आबादी 35 वर्ष से कम है.