संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) यानी यूपीएससी (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 (Civil Services Examination 2019) के नतीजे 4 अगस्त को घोषित हो गए. पास हुए विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर के कहा, सिविल सेवा परीक्षा, 2019 को सफलतापूर्वक पास करने वाले सभी प्रतिभाशाली युवाओं को बधाई! सार्वजनिक सेवा में एक रोमांचक और उज्ज्वल कैरियर आपका इंतजार कर रहा है. मेरी शुभकामनाएं. इस बार की परीक्षा में प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 में टॉप किया है. परीक्षा में जतिन किशोर ने दूसरा और प्रतिभा वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
वहीं जो छात्र इस बार की परीक्षा में असफल रहे, उन्हें भी पीएम मोदी ने साहस न छोड़ने की बात कही. उनके लिए पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, उन युवाओं के लिए जिन्हें सिविल सेवा परीक्षा 2019 में अच्छा परिणाम नहीं मिला, मैं उन्हें बताना चाहता हूं- जीवन कई अवसरों से भरा है. आप में से हर एक मेहनती और मेहनती है. आपके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.
बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवारों में से 150 से अधिक महिलाएं हैं. शीर्ष 10 की सूची में प्रतिभा वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं और उनके बाद विशाखा यादव व संजीदा महापात्र ने क्रमश छठा और 10वां स्थान हासिल किया है. जबकि 11 उम्मीदवारों के परिणाम को रोक दिया गया है. सामान्य वर्ग से 304, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 78, अन्य पिछड़ा वर्ग से 251, अनुसूचित वर्ग से 129 और अनुसूचित जनजाति से 67 उम्मीदवार हैं.
पीएम मोदी का बधाई ट्वीट:-
Congratulations to all the bright youngsters who have successfully cleared the Civil Services Examination, 2019! An exciting and satisfying career of public service awaits you. My best wishes!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2020
गौरतलब हो कि परीक्षा के लिए नियमों में निहित प्रावधानों पर विचार करने के साथ उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार विभिन्न सेवाओं के लिए नियुक्ति की जाएगी. इस साल के लिए सिविल सेवा की परीक्षा 31 मई को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए इसे 4 अक्टूबर को पुनर्निर्धारित किया गया है. ( आईएएनएस इनपुट)