UPSC ने AIS, IFS और IPS के लिए हुई सीविल सेवा की मुख्य परीक्षा के नतीजे किए घोषित, upsc.gov.in पर देखें रिजल्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Unsplash)

नई दिल्ली: आईएएस, आईएफएस और आईपीएस की परीक्षा देने के बाद जो परीक्षार्थी नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. दरअसल, यूपीएससी (UPSC) यानी संघ लोग सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए हुई सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2018 में किया गया था.

परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने के बाद लोक संघ सेवा आयोग की ओर से एक अधिकारिक बयान जारी करके कहा गया है कि इस परीक्षा के नतीजों के मुताबिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यार्थी भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए पर्सनल इंटरव्यू के लिए योग्य पाए गए हैं.

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर देखे जा सकते हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को अब व्यक्तित्व परीक्षा के लिए तैयार रहना होगा. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के समय अपनी उम्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाणपत्र जैसे मूल प्रमाणपत्र दिखाने होंगे. यह भी पढ़ें: गुजरात: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, एग्जाम रद्द

बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में जो परीक्षार्थी असफल हुए हैं या जो पास नहीं हो पाए हैं उनकी मार्कशीट आखिरी परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने की तारीख से 15 दिन पहले यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी और वेबसाइट पर वह 30 दिनों तक उपलब्ध रहेगी.

गौरतलब है कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली उम्मीदवारों की व्यक्तित्व परीक्षा (Personal Interview) अगले साल यानी 4 फरवरी 2019 से शुरू होगी, जिसका आयोजन संघ लोग सेवा आयोग के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली के कार्यालय में किया जाएगा. इन नतीजों के बाद अब उम्मीदवारों को सभई आवश्यक प्रमाणपत्र के साथ व्यक्तित्व परीक्षा के लिए तैयार रहना होगा.