नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा नहीं दे पाने के बाद एक युवक ने सोमवार को खुदकुशी कर ली है. बताया जा रह है की परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने के कारण मृतक युवक को परीक्षा नहीं देने दिया गया था. जिसके बाद निराश होकर उसने यह कदम उठाया है.
खुदकुशी करनेवाले युवक का नाम वरुण है. कर्नाटक निवासी वरुण दिल्ली में रहकर लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसने आज दिल्ली के राजेंद्र नगर में आत्महत्या की. उसके निवास स्थान से पुलिस को एक सुसाईड नोट भी मिला है. वरुण ने अपने सुसाईड नोट में लिखा "हर जगह नियम बनाना अच्छी बात है लेकिन कभी-कभी इसमें कुछ उदारता होनी चाहिए." पुलिस पुरे मामलें की जांच में जुट गई है.
Delhi: #UPSC aspirant allegedly committed suicide yesterday in Rajendra Nagar after he was denied entry at the examination hall as he had arrived late; Police found a suicide note, further investigation underway.
— ANI (@ANI) June 4, 2018
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) एक संवैधानिक निकाय है जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है. यूपीएससी अपनी परीक्षा 3 चरणों में संपन्न कराता है जिसमें वह प्रथम परीक्षा प्रीलिम्स परीक्षा होती. द्वितीय चरण में मेंस परीक्षा होती है तथा तीसरे चरण में विधार्थी का इंटरव्यू लिया जाता है जिसके बाद विधार्थी का चयन किया जाता है.