नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का फाइनल परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया है. सभी उम्मीदवार यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. उन्होंने पूरे भारत में पहला स्थान हासिल किया है. जबकि महिलाओं में सृष्टि जयंत देशमुख ने बाजी मारी है. हालांकि उनका ऑल इंडिया रैंक पांच हैं.
यह परिणाम पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में हुई मुख्य परीक्षा और इस साल फरवरी-मार्च में लिए गए इंटरव्यू के आधार पर तैयार किया गया है. इस बार कुल 1994 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. सफल उम्मीदवार अपना कैडर व सर्विस प्रेफरेंस 21 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच ऑनलाइन ही भर चुके हैं.
टॉप-10 कैंडिडेट्स के नाम-
- कनिष्क कटारिया
- अक्षत जैन
- जुनैद अहमद
- श्रवण कुमात
- सृष्टि जयंत देशमुख
- शुभम गुप्ता
- कर्नाटी वरूणरेड्डी
- वैशाली सिंह
- गुंजन द्विवेदी
- तन्मय वशिष्ठ शर्म
पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि परीक्षा परिणामों के आधार पर सफल उम्मीदवारों को आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं (समूह ए और समूह बी) के लिए नियुक्त किया जाएगा.