Assam Woman Suicide Case: असम में महिला की मौत पर थाने में हंगामा, आरोपी पर नाराज परिवार वालों का हमला
आत्महत्या (Photo: ANI)

गुवाहाटी, 14 जून: असम के होजई जिले में विवाहिता के आत्महत्या करने से नाराज परिवार वालों ने थाने में जोरदार हंगामा किया इस दौरान पुलिस के सामने ही मृतका के पति पर हमला कर दिया जिसे पुलिस ने महिला को कथित तौर पर खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में हिरासत में लिया था भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया, जिसमें एक महिला कांस्टेबल के अलावा दो पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए. यह भी पढ़े: Kerala Couple Suicide Case: दंपति ने एक साथ आत्महत्या करने का लिया फैसला, पुरुष की मौत, महिला ने खींचे कदम

हमले को लेकर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक मंगलवार को होजई जिले के डोबोका इलाके में एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी पुलिस शव को जब्त करके थाने में लेकर आ गई मृतका के पति की पहचान अब्दुल मलिक के रूप में की गई जिसे संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया इसी बीच मृतका के नाराज परिवार वालों ने अब्दुल मलिक पर हमला कर दिया बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी भीड़ का कहर टूटा जिसमें महिला कांस्टेबल दीपिका बोरा समेत अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए। हंगामे की सूचना मिलते ही एसएसबी के जवान पहुंचे और हंगामे को शांत कराया.