UP: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने पिछड़ों के साथ किया छल
अखिलेश यादव (Photo: Twitter)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने पिछड़ों के साथ धोखा और छल किया है. अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने जारी बयान में कहा कि डरी-सहमी भाजपा विपक्ष के प्रति ज्यादा से ज्यादा असहिष्णु और आक्रामक होती जा रही है. विपक्ष (Opposition) को बदनाम करने की साजिशें तेज हो रही हैं. इनके राज में नौजवानों को सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया जा रहा है. UP: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- उत्तर प्रदेश को राममंदिर बनाने वाला शासन चाहिए

भाजपा सरकार के निर्दयी राज में 4 लाख नौकरियों और एक करोड़ रोजगार का सच आज 69000 भर्ती के मामले में मांग कर रहे अभ्यर्थियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से सामने आ रहा है. प्रदेश में 2018 से जारी 68500 एवं 69000 शिक्षकों की भर्ती में दलितों-पिछड़ों के आरक्षण में भारी घोटाला किया गया.

अखिलेश ने  कहा कि मुख्यमंत्री मंच से नौकरी-रोजगार के सत्य से परे आंकड़े देते नहीं थकते, जबकि बेरोजगार उनके द्वार पर शासन-प्रशासन की हिंसा के शिकार हो रहे हैं. होडिर्ंग लगाने वाले मुख्यमंत्री उनके होडिर्ंग क्यों नहीं लगवा देते जिनको उन्होंने नौकरियां-रोजगार दिया है? भाजपा की एनकाउंटर संस्कृति में कुछ पुलिस वाले भी बेरहम हो गए हैं. सच तो यह है कि केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने पिछड़ों के साथ धोखा और छल किया है.आरक्षण खत्म करने का षड्यंत्र किया जा रहा है. भाजपा जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती क्योंकि भाजपा का बुनियादी चरित्र सामाजिक न्याय के विरुद्ध है.