लखनऊ, 23 जुलाई: लखनऊ के एक होटल में देर रात हुई झड़प जानलेवा साबित हुई जब एक युवक ने विवाद के बाद होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना विकल्प खंड स्थित होटल ईशान इन में रात करीब एक बजे हुई. पुलिस के अनुसार, अयोध्या निवासी आकाश तिवारी नामक आरोपी होटल में ठहरी एक महिला से मिलने आया था. आकाश और होटल कर्मचारी दिवाकर यादव के बीच बहस हो गई. इसके तुरंत बाद, आकाश ने होटल के बाहर दिवाकर की गर्दन में गोली मार दी. पीड़ित को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने आकाश और उस महिला, जिसने कथित तौर पर उसे होटल में बुलाया था, दोनों को हिरासत में ले लिया है. यह भी पढ़ें: Banaskantha Crane Accident: सड़क पर खड़े शख्स को क्रेन चालक ने कुचला, गंभीर रूप से हुआ घायल, गुजरात के बनासकांठा का VIDEO आया सामने
होटल मालिक उदयसेन यादव ने बताया कि महिला पांच दिनों से होटल में ठहरी थी और घटना के दौरान नशे में लग रही थी. उन्होंने दावा किया कि महिला और आरोपी दोनों शराब के नशे में थे.
मूल रूप से सुल्तानपुर निवासी दिवाकर चार महीने से होटल में काम कर रहा था. उसके परिवार को उसकी होटल की नौकरी के बारे में पता नहीं था, इसलिए गोलीबारी के बाद ही उसे इसकी जानकारी दी गई।. जांच से पता चला कि दिवाकर द्वारा कथित तौर पर की गई एक टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के कारण हत्या की गई. एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फोरेंसिक जाँच चल रही है.













QuickLY