यूपी : भीड़ के हमले में पुलिसकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश पुलिस (Photo Credit- File Photo)

कन्नौज (उत्तर प्रदेश), 27 अगस्त: यहां के सौरिख तिराहे पर स्थापित बुद्ध प्रतिमा को हटाने की कोशिश में भीड़ द्वारा पथराव करने से एक पुलिस निरीक्षक और कुछ अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.  पुलिस की टीम गुरुवार को बिना अनुमति के लगाई गई प्रतिमा को हटाने गई थी.  पुलिस टीम के साथ नगर पालिका के कर्मचारी व राजस्व विभाग के अधिकारी भी थे.  यह भी पढे: Uttar Pradesh : शराब तस्कर गिरफ्तार, कच्ची शराब में यूरिया मिला कर बेचता था

अधिकारियों ने जब प्रतिमा को हटाने का प्रयास किया तो इसे हटाने का विरोध कर रही भीड़ ने अचानक उन पर पथराव करना शुरू कर दिया.  पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत वर्मा अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "भीड़ ने आसपास के बाजारों की छतों से पुलिसकर्मियों पर हमला किया था, जिसमें एक इंस्पेक्टर और कुछ अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. "

छिब्रामऊ के निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एसपी वर्मा ने बताया कि प्रतिमा को बिना अनुमति सौरिख तिराहा पर रखा गया है. उन्होंने आगे कहा, "हम सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. "