UP Elections 2022: सैफई में मतदान करने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार पर बरसे अखिलेश यादव

पत्नी डिंपल यादव के साथ जसवंतनगर विधानसभा के सैफई गांव में बने बूथ पर मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए आतंकवादी के पिता के साथ रिश्तों को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जो कोई भी आतंकवादी है, उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन भाजपा ने जानबूझकर कर चुनाव से पहले यह मुद्दा उठाया है.

देश IANS|
UP Elections 2022: सैफई में मतदान करने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार पर बरसे अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Photo Credit : Twitter)

सैफई/इटावा: पैतृक गांव सैफई (Saifai) में मतदान करने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार और भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. महिला कांस्टेबल के अपहरण और हत्या (Murder) एवं आगरा के एक व्यापारी के बेटे के अपहरण और हत्या के मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है. UP Election 2022: यूपी में दोपहर 3 बजे तक 48.81 फीसदी हुई वोटिंग, सबसे ज्यादा यहां डाले गए वोट

पत्नी डिंपल यादव के साथ जसवंतनगर विधानसभा के सैफई गांव में बने बूथ पर मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए आतंकवादी के पिता के साथ रिश्तों को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जो कोई भी आतंकवादी है, उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन भाजपा ने जानबूझकर कर चुनाव से पहले यह मुद्दा उठाया है.

सैफई का विकास एक दिन में नहीं होने का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने मेडिकल कॉलेज में पीजीआई की तरह सुविधाएं नहीं दे पाए, अपने गोरखपुर को एक्सप्रेसवे से नहीं जोड़ पाए, इसका जिम्मेदार कौन है ? योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री न तो कुछ अच्छा काम करना चाहते है और न ही कुछ अच्छा काम देखना चाहते हैं.

उन्होंने योगी सरकार और भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे विकास के दावे को लेकर भी सवाल उठाया. आपको बता दें कि, यादव परिवार का पैतृक सैफई गांव जसवंतनगर विधानसभा में आता है , जहां से शिवपाल सिंह यादव चुनाव चुनाव लड़ रहे हैं.

रविवार को अखिलेश यादव और डिंपल यादव के अलावा मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव समेत यादव परिवार के कई सदस्यों ने गांव में अपना-अपना वोट डाला.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change