UP: बिजनौर में इलाज के दौरान पत्नी की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर को गोली मारने का आरोप, शख्स गिरफ्तर
प्रतीकात्मकत तस्वीर (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के बिजनौर की नांगल पुलिस ने एक छोलाचाप डॉक्टर को गोली मारकर घायल करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों में  एक का नाम सलमान और दूसरे का नाम महबूब है. मामला कुछ इस तरह है कि सलामन (Salman) की पत्नी शगुफा (Shagufa) दो महीने पहले बीमार होने पर डॉक्टर तिलकराम ( Dr. Tilakram) ने इलाज किया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सलमान का आरोप था कि इलाज के दौरान उसके लारवाही के चलते उसके पत्नी की जान गई है. पत्नी के मौत के बाद से ही सलमान और डॉक्टर के बीच रंजिश शुरू हो गई. सलमान ने डॉक्टर को धमकी दिया था कि उसकी वजह से उसकी पत्नी की जान गई है. इसलिए वह उसे जान से मार कर रहेगा.

रंजिश के तहत सलामन ने अपने साथी महबूब के साथ मिलकर डॉक्टर को गोली उस समय मारी जब वहअपनी मोटरइसाकिल से कहीं जा रहा था. गोली लगने के बाद डॉक्टर तिलकराम को लोगों ने आनन- फानन में पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया. जिसके बाद उसकी जान बच सकी. क्योंकि गोली शरीर में ना लगकर मामूली घायल करते हुए निकल गई थी. वारदात के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 15-15 हजार रुपए का इनामी राशि की घोषणा की थी. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: आगरा में महिला डॉक्टर की घर में घुसकर हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

पुलिस के अनुसार मामला नांगल पुलिस स्टेशन के शेखुपुरा गांव का है. 30 दिसंबर को नांगल स्टेशन  के शेखुपुरा गांव के फार्मेसिस्ट झोलाछाप डॉक्टर तिलकराम को शाम के समय दो युवकों ने गोली मार दी थी. उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है. पीड़ित के भाई ने इस मामले में गांव कामराजपुर निवासी दो युवकों सलमान और महबूब के खिलाफ जान से मारने की नियत से गोली मारने का मुकदमा दर्ज होंने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

फिलहाल गिरफ्तार इन दोनों आरोपियों के पास से  इस्तेमाल किए गए दो तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किये जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.