मथुरा, 5 फरवरी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति समाज, राष्ट्र बनाने के लिए है, न कि केवल सरकार बनाने के लिए. राजनीति न्याय और विकास की होनी चाहिए. हम वसुधैव कुरुंबकम में विश्वास करते हैं. राजनाथ सिंह ने शनिवार को मथुरा में सपा पर निशाना साधा और कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए राजनाथ ने कहा कि यह तुष्टीकरण की राजनीति करती है और धर्म आधारित राजनीति की तलाश करती है. भाजपा विभाजन के आधार पर राजनीति को स्वीकार नहीं करने जा रही है. कहा कि भाजपा समाज को बनाने का काम करती है. लोगों को एक करने का काम करती है. विकास के काम को लेकर कोई भेदभाव नहीं करती है. मजहब और जाति की राजनीति भाजपा को स्वीकार नहीं है.
राजनाथ सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हमारी सेना के शौर्य और पराक्रम पर सवालिया निशान लगते हैं. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के बारे में बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सफल रहे हैं और सराहना के पात्र हैं. अपराधी भाग रहे हैं, माफिया की संपत्ति को तोड़ा जा रहा है. यूपी तरक्की की राह पर है. एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं, तहसीलों और प्रखंड मुख्यालयों को जोड़ने के लिए सड़कें बन रही हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि मथुरा की धरती पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मस्थली है. उनके अंत्योदय के दर्शन को हम सभी मानते हैं. उन्होंने कहा कि आज बसंत पंचमी है. मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं और आपके मंगलमय जीवन की कामना करता हूं. यह भी पढ़ें : Assembly Election 2022: टीएमसी को आत्ममंथन करना चाहिए कि क्या इससे गोवा में बीजेपी को सत्ता में आने में मदद मिलेगी : सुरजेवाला
मथुरा के बलदेव विधानसभा क्षेत्र के फरह स्थित दीनदयाल धाम में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जो दिशा दीनदयाल उपाध्याय ने दी है, उसी के अनुरूप भाजपा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कानून का शासन होगा तो विकास योगासन करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी जी के नेतृत्व की सरकार में अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की मान प्रतिष्ठा बढ़ी है. पहले दुनिया हमारी बातों को गंभीरता से नहीं लेती थी. लेकिन दावे के साथ कह सकता हूं कि आज भारत कमजोर भारत नहीं है. जब भारत का कोई बोलता है तो पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है. दुनिया समझती है कि भारत बोल रहा है, इसका कोई मतलब होता है. आपने देखा उड़ी और पुलवामा में पाकिस्तान से कुछ आतंकवादी आकर जवानों की हत्या कर दी. हमारे कई जवान शहीद हुए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठकर चटपट फैसला किया. आपने देखा कि हमारे सेना के जवानों ने पाकिस्तान की धरती पर जाकर आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला किया. हमने सारी दुनिया को साफ संदेश दे दिया कि भारत कमजोर नहीं है. दुनिया की कोई ताकत हमारी तरफ आंख उठाने की जुर्रत करेगी तो हम इस पार और उस पार जाकर भी मार सकते हैं.