नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर UIDAI के हेल्पलाइन नंबर को लेकर विवाद गर्माया हुआ है. वहीं इस विवाद के बीच एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी गूगल ने माफी मांगी है. गूगल ने कहा कि घबराने की बात नहीं है क्योंकि नंबर सेव जरुर हुआ है लेकिन उसके कारण एंड्रॉयड सिस्टम हैक नहीं हुआ. गूगल ने कहा कि उसकी गलती की वजह से लोगों के फोन में यह नंबर दिखा.
बता दें इस विवाद पर सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन इंडिया ने साफ किया है कि लोगों के फोनबुक में अचानक से जो आईडीएआई नंबर सेव हो रहा है उससे सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों का कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, यूआईडीएआई का कहना है कि एंड्रायड फोन्स में जो आधार हेल्पलाइन नंबर दिख रहा है, वह पुराना है और वैध नहीं है.
— Google India (@GoogleIndia) August 3, 2018
यह पूरा मामला
बता दें कि शुक्रवार को बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन यूजर्स आधार नंबर लागू करनेवाली एजेंसी यूआईडीएआई के टॉल फ्री नंबर के अपने फोनबुक में अपने आप सेव हो जाने से भौंचक हो गए थे. इसके तुरंत बाद लोगों की निजता से जुड़ी चिंताएं सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं. इसके बाद यूआईडीएआई और दूरसंचार कंपनियों ने इस घटना में अपनी भूमिका होने से इनकार किया. देश में हजारों स्मार्टफोन यूजर्स शुक्रवार को हक्के-बक्के रह गए, जब उन्होंने पाया कि यूआईडीएआई का टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर उनके फोन बुक में खुद से सेव हो गया है.