Jammu Kashmir: पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में घिरने के बाद दो आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण
जम्मू-कश्मीर (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 30 जनवरी : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घिरने के बाद दो आतंकवादियों (Terrorists) ने आत्मसमर्पण कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के काकापोरा इलाके के लेलहार में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुक्रवार रात को घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया था.

उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोली चलाए जाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया.

अधिकारियों ने बताया कि रात को काफी देर तक हुई गोलीबारी के बाद दोनों आतंकवादियों ने अपनी एके राइफलों के साथ सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: सीबीआई ने जमीन हड़पने के मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह से पूछताछ की

उन्होंने कहा कि दोनों आतंकवादियों की पहचान अकील अहमद लोन और रउफ उल इस्लाम के तौर पर हुई है. लोन के दाएं पैर में छर्रे लगे हैं और उसे यहां से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.