नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर के हिंगना में एक मोबाइल शॉप में एक भयावह घटना सामने आई है. जिसमें एक शख्स ने मोबाइल की दूकान में काम करनेवाले दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है की दूकान के बाहर खड़ा ये शख्स हाथ में चाक़ू लेकर इनके पीछे दौड़ता है और इसके बाद वहां पर अफरा तफरी मच जाती है और इसके बाद एक शख्स एक बड़ा सा डंडा उठाकर इसके पीछे दौड़ता है और ये आरोपी शख्स उससे बचने की कोशिश करता है.
इस घटना के बाद पुरे हिंगना में सनसनी फ़ैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है की आरोपी शख्स मोबाइल खरीदने के लिए हिंगना की एक दूकान में गया हुआ था. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @HumNagpurkar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Nagpur: एटीएम से 500 रुपए की जगह निकलने लगे 1100 रुपए, आग की तरह फैली शहर में खबर, लोगों की लग गई भीड़, नागपुर के खापरखेडा की घटना
मोबाइल शॉप के कर्मियों पर चाक़ू से हमला
नागपुर के हिंगणा में एक मोबाइल खरीदने को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। पंचवटी स्थित सतीश मोबाइल शॉप के बाहर Pranay Chatur ने गुस्से में आकर दुकान मालिक सतीश और कर्मचारी सागर पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और AIIMS अस्पताल में भर्ती कराए गए।#nagpur pic.twitter.com/htSCPKnNPs
— Hum Nagpurkar (@HumNagpurkar) December 27, 2024
नया मोबाइल लेकर दुकानदार से कहा दो दिन बाद दूंगा पैसे
आरोपी का नाम प्रणय चतुर बताया जा रहा है और वो हिंगना के धनगरपूरा का रहनेवाला है. बताया जा रहा है की ये हिंगना के सतीश मोबाइल शॉप पर मोबाइल खरीदने के लिए गया हुआ था. इस दौरान इसने विवो कंपनी का 20 हजार रूपए का मोबाइल पसंद किया और दुकानदार ने इससे पूछा की कैश में लेना चाहता है या फिर फाइनेंस पर तो इसने कहा की वो कैश दे रहा है. इसके बाद दुकानदार ने बिल बनाया.
इसके बाद आरोपी प्रणय ने मोबाइल लिया और वहां से जाने लगा तो दुकानदार ने पैसे मांगे तो वह कहने लगा की दो दिनों में पैसे दे दूंगा. इसके बाद दुकानदार ने मोबाइल लौटाने के लिए कहा और आरोपी ने मोबाइल लौटाने से इनकार कर दिया. इसके बाद दूकान में काम करनेवाले लड़कों ने उससे मोबाइल छीन लिया और उसे दूकान के बाहर ले गए तो उसने सागर के पेट पर और इसके बाद सतीश पर चाक़ू से हमला कर दिया.
दूकान के बाहर चाक़ू लेकर दौड़ा आरोपी
इस हमले के बाद सभी लोग दुकान के बाहर खड़े हो गए और एक दुसरे से फोन पर पुलिस को बुलवाने के लिए कहने लगे. इस समय आरोपी भी दूकान के बाहर ही खड़ा होता है और थोड़ी देर बाद वह चाक़ू निकालकर इनके पीछे दौड़ने लगता है. इसके बाद एक शख्स एक बड़ा सा डंडा लेकर इसके पीछे दौड़ता है तो ये आरोपी इलेक्ट्रिक पोल के पीछे छिप जाता है.
बताया जा रहा है की दोनों घायल युवकों को एम्स में एडमिट करवाया गया है.घायलों के नाम सतीश कांबले और सागर शांताराम फटिंग बताएं जा रहे है. पुलिस ने दोनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां उसे तीन दिन के पीसीआर में भेजा गया है.