VIDEO: ब्वॉयफ्रेंड के लिए सड़क पर भिड़ीं दो लड़कियां, एक-दूसरे पर चप्पल से किया हमला; बिहार के मुजफ्फरपुर की घटना
Photo- X/@ManojSh28986262

Muzaffarpur Viral Video: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो लड़कियों की सड़क पर हुई जोरदार लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां एक दूसरे पर चप्पलों से पीट रही हैं. दोनों ऐसे लड़ रही हैं, जैसे एक-दूसरे की जानी दुश्मन हों. घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस रोड पर एक रेस्टोरेंट के पास की है. बताया जा रहा है कि यह लड़ाई दोनों लड़कियों के बॉयफ्रेंड को लेकर हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कियां एक कैफे से बाहर निकलीं और वहीं उनके बीच बहस शुरू हो गई. बहस जल्दी ही हाथापाई में बदल गई. लड़ाई के दौरान एक लड़की ने दूसरी पर चप्पल फेंकी, तो दूसरी ने जवाब में पलटवार किया. यह देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.

ये भी पढें: VIDEO: सवारियां बिठाने को लेकर ऑटो चालक की बीच सड़क पर पिटाई, डंडे से जमकर मारपीट, मुजफ्फरपुर का वीडियो वायरल

ब्वॉयफ्रेंड के लिए सड़क पर भिड़ीं दो लड़कियां

झगड़ा शांत कराने की कोशिश नाकाम

दुकानदारों ने बताया कि लड़ाई शुरू होते ही आसपास भीड़ जमा हो गई. वहां मौजूद एक लड़के और एक लड़की ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थीं. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया.

चर्चा का विषय बना मामला

वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं, तो कुछ ने लड़कियों के इस बर्ताव पर चिंता जताई है. लोग लड़कियों के इस तरह के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या वाकई यह किसी निजी झगड़े का मामला था या इसके पीछे कोई और वजह थी.