जम्मू: जम्मू (Jammu) जिले के अरनिया सीमावर्ती इलाके (Arnia Border Area) में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो शव बरामद किए गए. सूत्रों ने बताया कि उनके बगल में एक घायल व्यक्ति भी मिला. उन्होंने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर कुछ लोग अरनिया-सलैहाद क्षेत्र के कोठे चक गांव के पास मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ दो शव देखे. उनके पास एक घायल व्यक्ति भी था. Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचित किया, जिसने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किये. उन्होंने कहा कि मौके से एक एसयूवी वाहन के अलावा धारदार हथियार, हॉकी स्टिक, एक वर्दी, और खाली कारतूस भी जब्त किए गए.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि ये हत्याएं दो गिरोहों की आपसी गुटबाजी या किसी पुरानी रंजिश के कारण हुई हैं. खबरों के मुताबिक, मृत पाए गए दोनों व्यक्ति वाहन में मौके पर पहुंचे थे और किसी बात को लेकर दूसरे गुट से भिड़ गए थे. इसके परिणामस्वरूप फायरिंग हुई जिसमें तीन में से दो लोगों की मौत हो गई और तीसरा घायल हो गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)