दिसपुर: असम (Assam) से बड़ी खबर आ रही है. जहां सेना की गाड़ी (Army Vehicle) मंगलवार को हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कम से कम दो जवान शहीद हो गए है जबकि तीन के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को नजदीक के आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्य के सोनितपुर (Sonitpur) जिले के नकाराहोला (Nakarahola) में आज सेना का वाहन पलट गया. जिसमें सेना के 2 जवानों की जान चली गई और 3 घायल हो गए. सभी घायल जवानों का इलाज तेजपुर (Tezpur) के आर्मी बेस अस्पताल में चल रहा है.
हादसे का शिकार हुआ सेना का वाहन फूलबाड़ी सेना शिविर से जा रहा था तभी अचानक चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण चला गया. बताया जा रहा है कि दोनों शहीद जवान जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे. सभी जवान छुट्टी पर अपने घर जा रहे थे.
Assam: 2 Army jawans lost their lives and 3 injured after the Army vehicle they were in, overturned in Nakarahola of Sonitpur district today. The injured jawans have been admitted to Army Base Hospital in Tezpur. pic.twitter.com/IyBjuuMjpc
— ANI (@ANI) June 4, 2019
बताया जा रहा है कि हादसे के समय वहां बारिश हो रही थी जिस वजह से सेना का वाहन स्लिप हो गया होगा. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. और हादसे से जुड़ी वृस्तित जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.