छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह ट्विटर पर जमकर भिड़े, विज्ञापन से 'चेहरा चमकाने' को लेकर मचा घमासान!
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

छत्तीसगढ़ में सरकारी विज्ञापनों के मुद्दे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ट्वीटर पर भीड़ गए. दोनों राजनेताओं में जमकर वार-पलटवार देखने को मिला. विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने विज्ञापन की राशि की जानकारी सार्वजनिक की थी. लेकिन आज पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विज्ञापन की राशि के दिये आंकड़ों के आधार पर ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा, विज्ञापनजीवी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार! सोचिए! कर्ज पर कर्ज लेने वाली सरकार ने ढाई साल में 2 अरब 8 करोड़ रुपए से अधिक सिर्फ अपना चेहरा चमकाने में खर्च कर दिये.

इतना ही नहीं अपने ट्वीट में आगे कहा, कोरोना के इलाज की व्यवस्था, वैक्सीन और नई नौकरियों के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन विज्ञापन के लिये पैसे हैं. मौजूदा सरकार को विज्ञापनजीवी सरकार करार दिया. रमन सिंह ने लिखा है कि कर्ज पर कर्ज लेने वाली सरकार 2 अरब 8 करोड़ रुपए चेहरा चमकाने पर खर्च कर दिये.

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को जवाब दिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्ववीट कर कहा, रमन सिंह के चेहरे को चमकाने की राशि का भुगतान हमारी सरकार कर रही है. उन्होंने बजट से ज्यादा राशि खर्च कर दी, उसका पैसा हम चुका रहे हैं. बिना वर्क आर्डर के विज्ञापन चलवा दिये, मोबाइल बंटवा दिये, उनका फोटो लगा था, उसका पैसा हमने दिया.

उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, रमन सिंह जी, हमने ढाई साल में प्रचार प्रसार की जिस राशि का भुगतान किया है, उसमें से ₹65.16 करोड़ तो आपके चेहरे को चमकाने के लिए किए गए विज्ञापनों का भुगतान था।

आप जब सरकार छोड़कर गए थे, तो विज्ञापन और प्रचार प्रसार का 190.62 करोड़ रुपये का भुगतान जनता के सिर छोड़ गए थे. बता दें कि विधानसभा सत्र में पूर्व सीएम रमन सिंह ने सदन में सरकार से विज्ञापन के खर्च के मामले में सवाल पूछा था जिसके बाद से राज्य में इस मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है.