बिहार में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक ट्रक पेड़ से टकरा गया और उसमें आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सुपौल में राष्ट्रीय राजमार्ग-106 पर घने कोहरे के कारण हादसा हुआ. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जो ट्रक की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में चालक व सह चालक दोनों घायल हो गये.
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक भीषण आग की चपेट में दिख रहा है.
सुपौल में NH-106 पर घने कोहरे के कारण पेड़ से टकराया ट्रक, लगी आग, 3 लोग बुरी तरह हुए ज़ख्मी।
पहले ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ फिर पेड़ से टकराने के कारण ट्रक में भी आग लग गई और चालक और सहचालक दोनों ज़ख्मी हो गए।#Bihar #Accident #वायरल_बिहारतक pic.twitter.com/JA1GSADuSz
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) December 22, 2022













QuickLY