जशपुर, छत्तीसगढ़: देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है.नदी नाले उफान पर है. ऐसे में कई लोग ऐसी गलती कर देते है. जिसके कारण उनकी जान पर आफत आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मनोरा ब्लॉक के डूमरटोली इलाके से सामने आया है. जशपुर जिले के एक ट्रैक्टर चालक ने उफनती हुई लावा नदी को पार करने की कोशिश की और इस दौरान वह बीच में जाकर फंस गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम उसको रेस्क्यू करने के लिए जुट गई है.
लेकिन तेज बहाव के चलते उसे बाहर नहीं निकाल पा रहे है.इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @IndiaEdgeNews1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Rescue From Ravi River: चंबा के रावी नदी के बहाव में एक युवक फंसा, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू;VIDEO
उफनती नदी में ट्रैक्टर चालक फंसा
छत्तीसगढ़ के जशपुर-खरसोता मार्ग पर एनीकट पार करते वक्त एक ट्रैक्टर बाढ़ की चपेट में आ गया।
.
.#Chhattisgarh #Jashpur #FloodRescue #TractorStuck #MonsoonAlert #NewsUpdate #ViralNews #EmergencyResponse pic.twitter.com/D0ctKsgWgl
— India Edge News (@IndiaEdgeNews1) June 20, 2025
नदी में अचानक बढ़ा जलस्तर
बीते दो दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. इसी दौरान मनोरा ब्लॉक के डूमरटोली इलाके में एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने एनीकट पार करने की कोशिश की, जहां बढ़ते बहाव में वह ट्रैक्टर समेत फंस गया.
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची
घटना को देख रहे स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम और नगर सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया.रस्सी और लाइफ जैकेट के सहारे चालक को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन पानी के तीव्र बहाव के कारण शुरुआती प्रयास असफल रहे.रेस्क्यू टीम में शामिल एक प्रशिक्षित जवान ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जलधारा पार कर ट्रैक्टर तक पहुंचने की कोशिश की. हालांकि ट्रैक्टर की स्थिति ऐसी थी कि चालक को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका.रेस्क्यू की जटिलता को देखते हुए ड्रोन कैमरे की मदद लेने की मांग की गई है.













QuickLY