कोल्हापुर, महाराष्ट्र: इस समय कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है और जिसके कारण सभी नदी और नाले उफान पर है. कई लोगों के नदी और नालों में बहने की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसा ही एक वीडियो कोल्हापुर जिले के राधानगरी तहसील के राउतवाड़ी के वाटरफॉल से सामने आया है. जहांपर एक पर्यटक की लापरवाही के कारण उसकी जान पर आफत आ गई. दरअसल एक पर्यटक सेल्फी लेने के लिए वाटरफॉल में उतरा था और उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और कुछ ही देर में वह पानी के बहाव में बहने लगा. इस दौरान वहां मौजूद पर्यटकों ने उसको देखा और उसकी मदद की और उसे सही सलामत बाहर निकाला.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @aajtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Navi Mumbai Rescue Video: नवी मुंबई के खारघर में पांडवकड़ा पहाड़ों पर घूमने आएं 5 लोगों पर आई मुसीबत, वॉटरफॉल का पानी बढ़ने से फंसे, फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाई जान
वाटरफॉल में फंसा युवक
कोल्हापुर के राऊतवाड़ी झरने में तेज धारा में बहा युवक, पर्यटकों ने समय रहते बचाई जान. महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की राधानगरी तहसील स्थित राऊतवाड़ी झरने पर एक युवक तेज धारा में बह गया, लेकिन वहां मौजूद अन्य पर्यटकों ने उसे समय रहते बचा लिया.
बताया जा रहा है कि युवक झरने पर… pic.twitter.com/lcDHlLBZdv
— AajTak (@aajtak) June 22, 2025
सेल्फी लेते वक्त फिसला पैर
बताया जा रहा है कि पर्यटक राऊतवाडी झरने में फोटो लेने के लिए पानी में उतरा. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह तेज बहते पानी में गिर गया. कुछ ही पलों में वह बहने लगा और स्थिति गंभीर हो गई.गनीमत यह रही कि झरने के पास मौजूद अन्य पर्यटकों ने तुरंत स्थिति को भांपा और बिना देर किए युवक की मदद के लिए आगे आए. हालांकि बचाव उपकरण न होने के कारण उसे बाहर निकालने में काफी दिक्कतें आईं, लेकिन आखिरकार सभी के प्रयासों से युवक की जान बचा ली गई. बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल से वह युवक सेल्फी लेने गया था, वह झरने के बहाव में बह गया. हालांकि मोबाइल खोने की तुलना में युवक की जान बच जाना कहीं अधिक राहत की बात रही.
प्रशासन और स्थानीय लोगों की अपील
स्थानीय प्रशासन और पर्यटकों ने अपील की है कि झरनों के आसपास बेहद सावधानी बरतें. बारिश के मौसम में झरनों का जलस्तर बढ़ जाता है और बहाव तेज हो जाता है, ऐसे में लापरवाही भारी पड़ सकती है.













QuickLY