कोरोना वायरस का कहर: देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 49,391 हुई, अब तक 1694 लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

देश के भीतर लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 1694 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक्टिव केस देशभर में 33514 हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब देश में 49,391 हजार के कारीब पहुंच गई है. जो केंद्र सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. वहीं ओडिशा में एक नया COVID19 पॉजिटिव केस सामने आया है और 1 की मौत हुई है. जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 177 हो गई है, इसमें 115 सक्रिय मामले और 60 मरीज ठीक हो चुके हैं. कर्नाटक में कोविड से मरने वालों की संख्या 2 है.

वहीं मंगलवार तक राजस्थान में कोरोना वायरस के 97 नए मामले सामने आए थे, और 12 मौतें हुई हैं, मौत के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 3158 है, अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या1120 है.

ANI का ट्वीट:- 

मंगलवार तक सरकार द्वारा जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक महाराष्ट्र अभी भी कोरोना मामलों की संख्या में शीर्ष पर बना हुआ है, जहां 14,541 मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद गुजरात 5,804 और दिल्ली 4,898 मामलों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है.