Mumbai Local Trains: मुंबई में लोकल की भीड़ कम करने के लिए बढ़ाई जाएगी 300 फेरियां, यात्रियों को मिलेगी राहत, रेलवे मंत्री ने दी जानकारी
Mumbai Local Train- Photo Credits WC

मुंबई, महाराष्ट्र: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया. मोदी सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद पहले बजट में महाराष्ट्र में रेलवे के लिए 23 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र के लिए 23,778 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड बजटीय आवंटन की जानकारी दी. मुंबई लोकल सेवा को और अधिक कुशल बनाने के लिए विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गई हैं. इसके साथ भीड़ कम करने के लिए दिन में 300 अतिरिक्त फेरियों को भी बढ़ाने का निर्णय लेने की जानकारी रेल मंत्री ने दी.

अश्विनी वैष्णव ने कहा, '2025-26 के बजट में महाराष्ट्र को 23,778 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है. यह 2009-14 में महाराष्ट्र को दिए गए 1,171 करोड़ रुपये के औसत आवंटन से लगभग 20 गुना अधिक है.महाराष्ट्र इस मामले में सबसे आगे है क्योंकि रेलवे, राज्य सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच त्रिपक्षीय समझौता है. जिसके तहत सभी परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार के निधि का हिस्सा आरबीआई द्वारा प्रदान किया जाएगा,जिससे परियोजनाओं के कामों में तेजी आएगी.महाराष्ट्र में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 132 स्टेशनों पर पुनर्विकास का काम तेजी से चल रहा है.ये भी पढ़े:Mumbai Local Train Update: वेस्टर्न लाइन पर ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड, गोरेगांव-खार स्टेशन के बीच छठी लाइन का काम पूरा- VIDEO

महाराष्ट्र में  प्रगति पर  1,70,000 करोड़ के प्रोजेक्ट

रेल मंत्री ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में फिलहाल 1,70,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं प्रगति पर हैं. जिसमें से 17,107 करोड़ रुपये की 301 किलोमीटर लंबी परियोजनाएं मुंबई में क्रियान्वित की जा रही हैं.इन परियोजनाओं में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-कुर्ला पांचवीं और छठी लेन, पनवेल-कर्जत डबल लाइन उपनगरीय कॉरिडोर, ऐरोली-कलवा एलिवेटेड कॉरिडोर, कल्याण-आसनगांव चौथी लेन, कल्याण-कसारा तीसरी लेन, कल्याण-बदलापुर तीसरी और चौथी लेन, निलजे- शामिल हैं। कोपर डबल कॉर्ड पाथवे शामिल हैं.

मुंबई के टर्मिनस की क्षमता बढ़ाई जाएगी

इसके साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, परेल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण और पनवेल टर्मिनस की क्षमता बढ़ाई जाएगी. विभिन्न रेलवे ऐप्स को एकीकृत करके एक सुपर ऐप विकसित किया गया है और इसका बीटा संस्करण गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है.. इस वित्तीय वर्ष में 50 नमो भारत ट्रेनें, 100 अमृत भारत ट्रेनें और 200 वंदे भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी. सुरक्षा बढ़ाने के लिए 1,16,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. ये जानकारी भी रेल मंत्री ने दी.