लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता के उल्लंघन की किसी भी तरह की शिकायत भारत निर्वाचन आयोग के C-Vigil एप पर दर्ज करने की वजह से अब तक 79 हजार वायलेशन की शिकायतें मिली है. यह जानकारी खुद चुनाव आयोग दी है.आयोग ने आगे बताया कि 99 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का समाधान कर दिया गया है . उनमें से 89 प्रतिशत का समाधान 100 मिनट में किया गया है.
आयोग ने बताया कि 58,500 शिकायतें अवैध बैनर होर्डिंग्स को लेकर दर्ज की गई थी, जबकि 1,400 शिकायतें पैसे, उपहार बांटने और शराब वितरित करने के संबंध में थे. वहीं तीन प्रतिशत शिकायतें संपत्ति को नष्ट करने को लेकर थी. डराने-धमकाने की 535 शिकायतों में से 529 का समाधान हो चुका है. एक हजार शिकायतें प्रोहिबिटेड पीरियड के बाद प्रचार करने से संबंधित थी. यह भी पढ़े :Congress Tax Row: ‘बीजेपी पर ₹4600 करोड़ का जुर्माना है, उसका क्या?’, आयकर विभाग के रिकवरी नोटिस पर भड़की कांग्रेस- VIDEO