श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के कुपवाडा (Kupwara) स्थित तंगधार इलाके (Tangdhar Area) में बर्फीले तूफान के कारण हुए हिमस्खलन (Avalanche) में भारतीय सेना के तीन जवानों (3 Jawans of Indian Army) के लापता होने की खबर है. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) की खबर के अनुसार, मंगलवार को कुपवाड़ा जिले के तंगधार और गुरेज में आए बर्फीले तूफान में सेना के जवान फंस गए और उनमें से तीन जवान लापता बताए जा रहे हैं. लापता जवानों को बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि इससे पहले बर्फीले तूफान के कारण हुई हिमस्खलन की घटना में दो जवानों के लापता होने की खबर थी, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार लापता जवानों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.
सेना के सूत्रों के मुताबिक, लापता जवानों को ढूंढने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों के अन्य जवानों को बचा लिया गया है.
बर्फीले तूफान में सेना के 3 जवान लापता
#UPDATE Army sources: Three Army jawans are missing in the avalanche which hit their post in the Tangdhar area of Kupwara. Other jawans have been rescued by the security forces. #JammuAndKashmir https://t.co/TE7bSZqKIM
— ANI (@ANI) December 3, 2019
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की नापाक हरकत, एलओसी पर की भारी गोलाबारी, 2 स्थानीय नागरिकों की मौत
गौरतलब है कि कश्मीर में बर्फीले तूफान की चपेट में जवानों के आने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दो बार इस तरह की घटना घट चुकी है. बता दें कि इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में 18 और 30 नवंबर को आए बर्फीले तूफान में जवानों के फंसने की खबर आई थी. खबरों के अनुसार, उस समय बर्फीले तूफान की चपेट में आने से 6 जवान शहीद हो गए थे.