नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जानें के बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. इसी के चलते बॉर्डर पार से लगातार सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घाटी से सटे नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर गोलीबारी की जा रही है. पाकिस्तान (Pakistan) की यह नापाक हरकत पुंछ (Poonch) जिले में एलओसी (Line of Control) से सटे तमाम रिहाइशी इलाकों और सेना की पोस्टों पर जारी है. वही रिहाइशी इलाकों में गोलीबारी के चलते 2 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है. इसके अलावा 7 लोग घायल हो हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने मंगलवार को दोपहर करीब 2.30 बजे पुंछ से सटे दो सेक्टरों में गोलाबारी की है. पाक जवानों ने पुंछ के शाहपुर और केरनी सेक्टरों में 182 एमएम के मॉर्टार दागे, जिसके कारण यहां कई मकानों को भी नुकसान हुआ. जिसके बाद भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है. यह भी पढ़े-भारतीय सेना ने दिया सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब, PoK में उड़ाए कई आतंकी ठिकाने, कार्रवाई में 4-5 पाकिस्तानी सैनिक ढेर
#UPDATE Jammu and Kashmir: Two civilians died and seven were injured in ceasefire violation by Pakistan in Shahpur sector of Poonch district, today. https://t.co/XWZhic6KY3 pic.twitter.com/NxOV2hwq2U
— ANI (@ANI) December 3, 2019
वही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की गोलाबारी के चलते नियंत्रण रेखा से सटे तमाम हिस्सों में तनावपूर्ण हालात बने हुए है. इसके साथ ही इंडियन आर्मी ने रिहाइशी इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने का आदेश दिया है.