बिलासपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के फैमिली कोर्ट में उस समय हंगामा मच गया. जब क्लाइंट और एक महिला वकील के बीच हाथापाई और मारपीट हुई.महिला वकील ने कोर्ट में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान पुलिस के सामने महिला वकील ने एक युवक की कॉलर पकड़कर रखी है और एक हाथ से उसने एक महिला के बाल पकड़कर रखे है. इस समय पुलिस महिला को छोड़ देने की गुहार लगा रहे है, लेकिन महिला वकील किसी की भी नहीं सुनती. जिसकी कॉलर पकड़कर रखी है वह युवक और महिला वकील दोनों एक दुसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे है. इस हंगामे के दौरान कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई.
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @RkSahug नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में वकीलों के बीच WWE, एक दुसरे को लाठियों से और कुर्सी उठाकर मारा, झांसी का वीडियो आया सामने
कोर्ट के बाहर मारपीट
#Chhattisgarh: न्यायधानी #बिलासपुर के परिवार न्यायालय परिसर में महिला फरियादी और उसके परिजनों के साथ महिला वकील ने की मारपीट!
फरियादी का आरोप फीस लेने के बाद भी वकील ने केस लड़ने से इंकार किया, जिससे विवाद हुआ ।#viralvideo #Bilaspur #Chhattisgarh #MegaPTM2inAP #KapilSharma… pic.twitter.com/sswYBsXX4Y
— Rakesh Sahu 🆇 (@RkSahug) July 10, 2025
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि फरियादी महिला ने कोर्ट में अपने केस की पैरवी के लिए वकील को फीस दी थी, लेकिन बाद में वकील ने केस लड़ने से इनकार कर दिया. इससे दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई जो धीरे-धीरे ये विवाद मारपीट में तब्दील हो गया.
महिला वकील की सफाई
इस घटना को लेकर महिला वकील ने सफाई देते हुए कहा की ,' खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि झगड़ा पहले फरियादी पक्ष ने शुरू किया और उन्होंने केवल आत्मरक्षा में जवाब दिया. उनका कहना है कि उन्हें उकसाया गया और हमला किया गया, जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी.विवाद का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वकील की ओर से की गई हिंसा को साफ देखा जा सकता है. इसे देखने के बाद कई लोग न्यायिक परिसर की गरिमा भंग होने पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. आम जनता सोशल मीडिया पर इस व्यवहार की तीखी आलोचना कर रही है.
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद फरियादी पक्ष ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया है की वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है.












QuickLY