नयी दिल्ली, 22 जून : वाहन-ईंधन की कीमतों में एक और वृद्धि के बाद ओडिशा (Odisha) में भी डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है. इससे पहले राजस्थान में डीजल के दाम 100 रुपये के आंकड़े के पार निकले थे. वाहन ईंधन की कीमतों में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी हुई. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 26 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं. चार मई से वाहन ईंधन कीमतों में यह 28वीं बढ़ोतरी है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 97.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल 88.23 रुपये प्रति लीटर पर है.
मूल्यवर्धित कर (वैट) और भाड़े की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन के दाम भिन्न-भिन्न होते हैं. इस वजह से अब कई स्थानों पर पहले पेट्रोल और अब डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है. देश में सबसे अधिक इस्तेमाल वाले ईंधन डीजल का दाम इसी महीने राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकला था. अब यह ओडिशा के मल्कानगिरी (101.12 रुपये लीटर) और कोरापुट (100.46 रुपये लीटर) में 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है. यह भी पढ़ें : Kotkapura Firing Case: एसआईटी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की
नौ राज्यों और संघ शासित प्रदेशों....राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है. अब मुंबई में पेट्रोल 103.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. चार मई से वाहन ईंधन कीमतों में 28वीं बढ़ोतरी हुई है. 28 बार में पेट्रोल का दाम 7.10 रुपये और डीजल का 7.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है.