यूक्रेन की राजधानी कीव में गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह की स्वदेश वापसी हो रही है. यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड में मौजूद केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने जानकारी दी कि हरजोत सोमवार को भारत पहुंच रहे हैं. वी.के. सिंह ने ट्वीट कर बताया, "हरजोत सिंह वह भारतीय हैं, जिन्हें कीव में युद्ध के दौरान गोली लग गई थी. अफरातफरी में इनका पासपोर्ट भी गुम गया था. सहर्ष सूचित कर रहा हूं कि हरजोत कल भारत हमारे साथ पहुंच रहे हैं. आशा है, घर का खाना मिलने और देखभाल के साथ उनका शीघ्र स्वास्थ्यवर्धन होगा." ऑपरेशन गंगा के तहत, यूक्रेन के पड़ोसी देशों से आज 2135 भारतीयों को लाया गया वापस.
दरअसल, दिल्ली के रहने वाले हरजोत सिंह यूक्रेन और रूस के बीच चल रही लड़ाई के दौरान अपने दोस्तों के साथ भारत आने के लिए निकले थे. ट्रेन में जगह नहीं मिल पाने के कारण पोलैंड बॉर्डर तक पहुंचने के लिए उन्होंने कैब का सहारा लिया, लेकिन रास्ते में उन्हें रोककर वापस जाने को कहा गया और जैसे ही कैब ने यूटर्न लिया तो फायरिंग होने लगी. इसी फायरिंग में हरजोत सिंह को गोली लगी और वो घायल हो गए. उस दौरान मची अफरा-तफरी के बीच उनका पासपोर्ट भी गुम हो गया था.
वी के सिंह का ट्वीट
हरजोत सिंह वह भारतीय हैं जिन्हें कीव में युद्ध के दौरान गोली लग गई थी। अफरातफरी में इनका पासपोर्ट भी गुम गया था।
सहर्ष सूचित कर रहा हूं कि हरजोत कल भारत हमारे साथ पहुंच रहे हैं।
आशा है घर के खाने और देखभाल के साथ शीघ्र स्वास्थ्यवर्धन होगा।#OperationGanga#NoIndianLeftBehind pic.twitter.com/NxOkD9mJ9U
— General Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 6, 2022
इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही भारत सरकार ने तेजी से कार्य किया. दूतावास के माध्यम से उनके इलाज की व्यवस्था की गई और अब हरजोत सोमवार को भारत वापस आ रहे हैं.
बता दें कि यूक्रेन-रूस की लड़ाई की वजह से वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने 'ऑपेरशन गंगा' अभियान चला रखा है जो अब अपने आखिरी चरण में पहुंच रहा है.