Kal Ka Mausam, 26 February 2025: देश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर देखा जा रहा है, जिसके चलते अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के आसपास सक्रिय है, जिससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है.
पहाड़ी इलाकों, खासतौर पर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी से यातायात बाधित हो सकता है. मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि से फसल को नुकसान हो सकता है.
ये भी पढें: बदलते मौसम में अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये 7 सुपरफूड्स; इम्यूनिटी होगी बूस्ट
अगले 24-72 घंटे में कैसा रहेगा मौसम?
- जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 2-3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी, कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी की भी संभावना है.
- पंजाब और हरियाणा में 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ ओले गिरने की संभावना है.
- तमिलनाडु में 24 घंटे में हल्की बारिश होगी, लेकिन 27 फरवरी से 2 मार्च के बीच बारिश की तीव्रता और प्रसार बढ़ेगा. 28 फरवरी और 1 मार्च को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
- केरल और कर्नाटक में 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
पिछले 24 घंटे में कहां-कहां हुई बारिश?
- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
- पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई.
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश दर्ज की गई.
- उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
दक्षिण भारत में भारी बारिश से कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. मौसम में इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए, यात्रियों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.













QuickLY