Bridge Collapse in Araria: बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. फारबिसगंज उपखंड के केवला शी गांव में परमान नदी पर बने पुल का एक पिलर सोमवार को अचानक धंस गया. राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ.यह पुल ग्रामीण कार्य विभाग (RWD) द्वारा वर्ष 2019 में करीब चार करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था. यह पुल फारबिसगंज (Forbesganj) को पाटेगना गांव और आसपास के अन्य इलाकों से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग था.
पुल का एक पिलर धंसने से यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर @ZeeBusiness नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े :Bihar Bridge Collapse: बिहार सरकार पर फिर उठे सवाल! अररिया के बाद सीवान में गंडक नहर पर बना पुल टूटा, देखें वीडियो
अररिया में ब्रिज धंसा
बिहार में एक बार फिर से पुल धंसने का मामला सामने आया है। इस बार अररिया में परमान नदी पर बना करोड़ों का पुल धंस गया है। 2019 में करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से इस पुल का निर्माण कराया गया था। #Bihar #BiharElections #Araria #BridgeCollapse #ViralVideo pic.twitter.com/rhTtPOK274
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 4, 2025
तकनीकी टीम मौके पर पहुंची
जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने घटना की जानकारी मिलने के बाद विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि पुल के चार स्पैन में से एक में गंभीर संरचनात्मक क्षति आई है. विभाग की तकनीकी टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा जा रहा है.
बिहार में पुल गिरने की बढ़ती घटनाएं
गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष में बिहार के विभिन्न जिलों में एक दर्जन से अधिक पुल गिरने (Bridge Collapse) की घटनाएं हो चुकी हैं. लगातार हो रही इन घटनाओं ने सरकारी निर्माण कार्यों की निगरानी और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.













QuickLY