कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में जारी हुआ गैर जमानती वारंट
रेणुका चौधरी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

तेलंगाना (Telangana) के खम्मम में कांग्रेस की दिग्गज नेता रेणुका चौधरी (Renuka Chowdhury) के खिलाफ दर्ज एक धोखाधड़ी के मामले में गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है. चार साल पुराना मामला बताया जा रहा है. जिसके रेणुका चौधरी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा था. रेणुका चौधरी के खिलाफ के महिला ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद इसी मामले को लेकर वारंट जारी किया गया था.

बता दें कि रेणुका चौधरी की हंसी को लेकर भारी हंगामा खड़ा हो गया था. जब पीएम मोदी के भाषण के दौरान रेणुका चौधरी ने जोर से हंस दिया था. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘रेणुका जी को कुछ मत कहिए क्योंकि रामायण धारावाहिक समाप्त होने के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनाई दी है. जिसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ था.

यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर केस: चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लॉ कॉलेज की लापता छात्रा राजस्थान में मिली, लाई जा रही यूपी

गौरतलब हो कि खम्मम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर रेणुका चौधरी 1999 और 2004 में जीत दर्ज की. रेणुका चौधरी मनमोहन सरकार में मंत्री रहीं. लेकिन साल 2009 में रेणुका चौधरी को हार का मुंह देखना पड़ा था. उन्हें टीडीपी के नामा नागेश्वर राव से करीब एक लाख मतों से करारी मात दी थी. वहीं साल 2012 में कांग्रेस से रेणुका चौधरी राज्यसभा सदस्य चुनी गईं थी.