Telangana: मंत्री ने श्री लक्ष्मी नारासिम्हा स्वामी मंदिर में सोने की परत चढ़ाने के लिए दान दिए 1.75 करोड़ रुपये, देखिए तस्वीरें
श्री लक्ष्मी नारासिम्हा स्वामी मंदिर के लिए मंत्री ने दान किए 1.75 करोड़ रुपये

तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी (Telangana Minister Malla Reddy) ने राज्य के श्री लक्ष्मी नारासिम्हा स्वामी मंदिर (Lakshmi Narasimha Swami Temple) में सोने की परतें जड़वाने के लिए एक  करोड़ 75 लाख रुपये दान किए हैं. मंत्री मल्ला रेड्डी ने एक करोड़ कैश जबकी 75 लाख रुपये का चैक मंदिर को दान स्वरूप दिया. मल्ला ने मेडचल विधानसभा (Medchal Constituency) की ओर से ये रकम मंदिर को दान में दी।

बता दें कि इससे पहले तेलंगाना सरकार ने यदाद्री मंदिर के ‘विमान गोपुरम’ यानि गुंबद को स्वर्ण जड़ित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से 125 किलोग्राम सोना खरीदने की बात कही थी. तेलंगाना के के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा था कि मंदिर में सोना जड़ने के लिए उनकी सरकार केंद्र से सोना खरीदेगी.

वहीं इसके अलावा सीएम राव ने अपने परिवार की ओर से पुनर्निर्मित यादाद्री मंदिर के लिए 1.16 किलोग्राम सोना दान करने का फैसला किया है. बता दें कि मंदिर 28 मार्च 2022 को भक्तों के लिए खोला जाएगा.

यदाद्री (Yadadri) का दौरा करने के बाद राव ने कहा कि राज्य को 60 से 65 करोड़ रुपये का सोना खरीदने की जरूरत है और मंदिर के अधिकारी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में इस कार्य को करने वाले विशेषज्ञों के साथ संपर्क में हैं.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी मंदिर को 1 किलो सोना दान करेंगे और अन्य 1 किलो सोना मेडचल में उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों द्वारा दान किया जाएगा। नागरकुंरूल के विधायक मर्री जनार्दन रेड्डी जहां 2 किलो सोना देंगे, वहीं भास्कर राव कावेरी सीड्स की ओर से 1 किलो सोना दान करेंगे.