VIDEO: स्कूल की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था टीचर, परिजनों ने जमकर की चप्पलों से पिटाई, हमीरपुर का वीडियो आया सामने
Credit-(X ,@VikashSahuftp)

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश: शिक्षक और छात्रों का रिश्ता बहुत पवित्र होता है. लेकिन कुछ शिक्षक इसपर दाग लगाने की कोशिश करते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां शिक्षक की जमकर पिटाई की गई. शिक्षक पर आरोप है की वो 9वीं क्लास में पढ़नेवाली छात्रा को अश्लील मैसेज भेजा करता था. घटना हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र के एक हाईस्कूल की है.

इस घटना से गुस्साएं छात्रा के परिजनों ने और छात्रा ने स्कूल में घुसकर शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की शिक्षक को छात्रा भी चप्पल से पीट रही है. ये भी पढ़े:Virar Shocker: 13 वर्षीय छात्रा से रेप की कोशिश, आरोपी ट्यूशन टीचर की हुई जमकर पिटाई (Watch Video)

हमीरपुर में टीचर को जमकर पीटा 

आरोपी शिक्षक का नाम मुकेश चौरसिया है और वह कौशांबी का निवासी है. बताया जा रहा है की वो छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था और छेड़खानी भी करता था. इसकी शिकायत जब छात्रा ने अपने परिजनो की तो उनका पारा चढ़ गया और वे स्कूल पहुंच गए, इन लोगों के साथ और भी कुछ लोग थे. इसके बाद शिक्षक की स्कूल में घुसकर जमकर मारपीट की गई.

छात्राओं का कहना है की शिक्षक उनको अश्लील मैसेज भेजता था और उन्हें अश्लील फोटो भेजने के लिए कहता था. इसके साथ दिन भर स्कूल में छात्रों को घूरता भी था. इस घटना के बाद पुलिस ने शिक्षक पर मामला दर्ज किया है. इस वीडियो को एक्स पर @VikashSahuftp नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.