Virar Shocker: महाराष्ट्र के विरार में एक 40 वर्षीय ट्यूशन टीचर पर 13 वर्षीय छात्रा के साथ क्लासरूम में छेड़छाड़ का आरोप लगा है. इस घटना की जानकारी सामने आने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी टीचर की पिटाई कर दी और उसके कोचिंग सेंटर में जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, यह घटना दो सप्ताह पहले हुई थी, लेकिन नाबालिग ने अपने माता-पिता को इसके बारे में अब बताया है.
दरअसल, डरी सहमी नाबालिग छात्रा कई दिनों से ट्यूशन नही जा रही थी, जब उसके पेरेंट्स ने कारण जानना चाहा तो नाबालिग ने बताया कि शिक्षक उससे यौन संबंध बनाने की मांग करता है.
ये भी पढें: Mumbai News: मुंबई में एक शख्स ने अपनी 9 साल की बेटी का किया रेप, किसी को बताने पर जान से मारने की दी धमकी
13 वर्षीय छात्रा से रेप की कोशिश, आरोपी ट्यूशन टीचर की हुई जमकर पिटाई
40-year-old tuition class owner arrested on charges of molesting a 13-year-old girl inside the class, in Maharashtra's Virar.
The incident happened two weeks back but was reported after the minor narrated her ordeal to her parents and stopped attending classes. The minor said… pic.twitter.com/9dNFSJYzvd
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) August 29, 2024
इसके बाद गुस्साए परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ट्यूशन टीचर के कपड़े उतरा दिए और अर्धनग्न परेड कराई. विरार थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विजय पवार ने बताया कि आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानून कार्रवाई की जा रही है.