भारतीय वायु सेना (Indian Air force) के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के POK में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. वायुसेना के विमान POK में घुसे और ताबड़तोड़ बम बरसाए. खबरों के मुताबिक, वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की. यह कार्रवाई पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हुई है.
बहरहाल, इस हमले के बाद नेताओं के बयान आना शुरू हो गए है. पिछले सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर वायुसेना के पायलट्स को सलाम किया.
I salute the bravery of Indian Air Force pilots who have made us proud by striking terror targets in Pakistan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2019
वहीं, मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा कि पूरा देश पुलवामा आतंकी हमले के बाद बदला चाहता था. भारतीय वायुसेना के पायलटों को मेरा सलाम.
Air strikes across #LOC is a welcome move. The whole nation wanted a revenge of #PulwamaAttack. My salute to #IAF pilots.#JaiHind
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) February 26, 2019
बता दें कि सूत्रों की माने तो भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. अभी तक हमले से हुए नुकसान का आकलन नहीं हुआ है.