नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में केंद्र सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच समझौते का रास्ता निकल सकता है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकार बुधवार को शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में चल रहे प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और बातचीत की. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत के बाद कोई हल जरूर निकलेगा. सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े (Senior Advocate Sanjay Hegde) और वरिष्ठ वकील साधना रामचंद्रन (Advocate Sadhana Ramachandran) आज शाहीन बाग पहुंचे और करीब 2 घंटे तक प्रदर्शनकारियों के साथ बात की.
साधना रामचंद्रन ने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि बात की शुरुआत हुई है लेकिन लोग इतने ज्यादा थे कि पूरी बात नहीं हो पाई. कल फिर प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत होगी. यह भी पढ़े-शाहीन बाग में लोगों से बात कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार, साधना रामचंद्रन बोली- हम उम्मीद करते हैं कि अच्छी बातचीत होगी
ANI का ट्वीट-
Sadhana Ramachandran, SC appointed mediator after meeting Shaheen Bagh protesters: We met them & listened to them. We asked them if they want us to come back tomorrow as it's not possible to complete the talks in one day. They said they want us to come back tomorrow, so we will. pic.twitter.com/IQKDEkrfMC
— ANI (@ANI) February 19, 2020
साधना रामचंद्रन ने आगे कहा कि आज हमने शाहीन बाग में माताओं-बहनों और नागरिकों से मुलाकात की. लोग ज्यादा थे इसलिए आज बात पूरी हो नहीं पाई, आज बातचीत सिर्फ शुरू हुई है. वो चाहते हैं कि हम कल दोबारा आनेवाले हैं.
गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए सोमवार को वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और पूर्व नौकरशाह वजाहत हबीबुल्लाह को वार्ताकार नियुक्त किया है.