नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) को लेकर देश में घमासान जारी है. इसके साथ ही दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 15 दिसंबर से विरोध प्रदर्शन जारी है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर होने के बाद कोर्ट ने फैसले सुनाते हुए शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए वार्ताकारों को नियुक्त किया है. इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार शाहीन बाग पहुंच गए हैं. वहां पहुंचने के बाद वार्ताकार साधना रामचंद्रन (Advocate Sadhana Ramachandran) ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बातचीत अच्छी रहेगी. हम सब नागरिक हैं एक दूसरे की बात सुनना बेहद जरूरी है और कोर्ट भी यही चाहता है.
मीडिया से बातचीत के दौरान वार्ताकार संजय हेगड़े (Senior Counsel Sanjay Hegde) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के मुताबिक हम प्रदर्शनकारियों से मिलने आए हैं और उनसे बात करेंगे. संजय हेगड़ ने कहा कि हमारे पास समय है और हम आपको सुनने आए हैं. उन्होंने मंच से सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी पढ़कर सुनाया. उन्होंने कहा है कि विरोध की इजाजत सबको है लेकिन किसी को रास्ता रोकने का हक नहीं है. यह भी पढ़े-CAA Protest: वार्ताकार आज शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से कर सकते हैं मुलाकात
Delhi: Sanjay Hegde and Sadhana Ramachandran — mediators appointed by Supreme Court speak to the protesters at Shaheen Bagh. pic.twitter.com/vAInhlXgLQ
— ANI (@ANI) February 19, 2020
वही दूसरी ओर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मिलने से पहले वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लोगों से सुझाव मांगा था. उन्होंने लिखा कि मैं शाहीन बाग जा रहा हूं आपका कोई सुझाव? उनके इस ट्वीट के बाद उन्हें लोगों ने सुझाव दिए हैं. वार्ताकार संजय हेगड़े जहां शाहीन बाग पहुंचकर लोगों से बात कर रहे हैं, वहीं वजाहत हबीबुल्लाह 4 बजकर 30 मिनट पर शाहीन बाग के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचेंगे.