Video: छत से टपक रहा है पानी, क्लासरूम में हाथों में छाता लेकर पढ़ रहे है विद्यार्थी, उत्तरप्रदेश के बागपत रटौल के प्राइमरी स्कूल का हाल
Credit -(Twitter -X)

Video: प्राइवेट स्कूलों में  जहां एक ओर छात्रों को कई सुविधाएं मुहैय्या करवाई जाती है,जिससे की उनका भविष्य निखरे, तो वही उत्तरप्रदेश की सरकारी स्कूलों में छात्रों के भविष्य के साथ ही खिलवाड़ करने के मामले दिखाई दे रहे है. बागपत में एक स्कूल में ऐसी ही एक घटना सामने आई है.

बागपत के रटौल के प्राइमरी स्कूल की छत बारिश के पानी के कारण टपक रही है. जिसके कारण क्लासरूम में पढ़नेवाले छात्र हाथों में छाते लेकर क्लास में बैठे थे, विकास की बात करनेवाले मंत्रियों के लिए इससे बड़ी शर्म की बात कोई नहीं हो सकती है. इस वीडियो के सोशल में वायरल होने के बाद लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की है. ये भी पढ़े :Wolf Scare in UP: वन विभाग ने 5वें भेड़िये को पकड़ा, बचे हुए जानवर को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी (वीडियो देखें)

हाथों में छाते लेकर पढ़ रहे है विद्यार्थी 

जानकारी के मुताबिक रटौल इलाके के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो का भवन जर्जर हो गया है. बारिश होने पर क्लासों की छत टपकनी शुरू हो गई. जिससे स्कूल में आए विद्यार्थियों को क्लास के अंदर ही छाता लगाकर पढ़ना पड़ा. छत पहले भी टपकती थी, मगर इस बार स्थिति ज्यादा खराब हो गई. स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है की इस बारे में मुख्य अधिकारियों को सूचित किया गया है. बताया जा रहा है की ये एक ही स्कूल नहीं, कई स्कूलों का हाल ऐसा ही है.