Video: प्राइवेट स्कूलों में जहां एक ओर छात्रों को कई सुविधाएं मुहैय्या करवाई जाती है,जिससे की उनका भविष्य निखरे, तो वही उत्तरप्रदेश की सरकारी स्कूलों में छात्रों के भविष्य के साथ ही खिलवाड़ करने के मामले दिखाई दे रहे है. बागपत में एक स्कूल में ऐसी ही एक घटना सामने आई है.
बागपत के रटौल के प्राइमरी स्कूल की छत बारिश के पानी के कारण टपक रही है. जिसके कारण क्लासरूम में पढ़नेवाले छात्र हाथों में छाते लेकर क्लास में बैठे थे, विकास की बात करनेवाले मंत्रियों के लिए इससे बड़ी शर्म की बात कोई नहीं हो सकती है. इस वीडियो के सोशल में वायरल होने के बाद लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की है. ये भी पढ़े :Wolf Scare in UP: वन विभाग ने 5वें भेड़िये को पकड़ा, बचे हुए जानवर को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी (वीडियो देखें)
हाथों में छाते लेकर पढ़ रहे है विद्यार्थी
#UP के सरकारी स्कूल का देखिए हाल, #Baghpat के सरकारी स्कूल का वीडियो हुआ वायरल, कक्षा में छाता लगाकर पढाई कर रहे छात्र, सरकारी स्कूल की टपक रही छत, रटौल के प्राइमरी पाठशाला न 02 का मामला, वीडियो आया सामने तो हो गया विश्वास, एक नही यूपी सैकड़ो स्कूलों का यही है हाल। pic.twitter.com/CKWL8538Ps
— Bhaskar Samachar (@BhaskarAKSP) September 14, 2024
जानकारी के मुताबिक रटौल इलाके के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो का भवन जर्जर हो गया है. बारिश होने पर क्लासों की छत टपकनी शुरू हो गई. जिससे स्कूल में आए विद्यार्थियों को क्लास के अंदर ही छाता लगाकर पढ़ना पड़ा. छत पहले भी टपकती थी, मगर इस बार स्थिति ज्यादा खराब हो गई. स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है की इस बारे में मुख्य अधिकारियों को सूचित किया गया है. बताया जा रहा है की ये एक ही स्कूल नहीं, कई स्कूलों का हाल ऐसा ही है.