
कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक ही क्लास में पढ़नेवाले युवक ने छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाया और इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद उसने वीडियो बनाकर इस छात्रा को ब्लैकमेल भी किया. बताया जा रहा है कि छात्र ने छात्रा को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
इस घटना के बाद परिसर में सनसनी मच गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों एक ही परिसर में रहते है और एक ही कॉलेज में पढ़ते है.ये भी पढ़े:कानपुर में NEET की छात्रा के साथ हैवानियत! शिक्षकों ने 6 महीने तक बार-बार किया रेप, वीडियो बनाकर दी धमकी
होटल में पिलाया नशीला पदार्थ
जानकारी के मुताबिक़ कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के परिसर में रहनेवाले एक युवक ने ये घिनौनी हरकत छात्रा के साथ की है. बताया जा रहा है कि होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. इसका वीडियो बनाकर छात्रा को ब्लैकमेल भी किया गया है.
पुलिस का बयान
इस घटना के बाद अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. छात्रा ने अपने ही कॉलेज के छात्र पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है.