मुंबई: देश के शेयर बाजार (Stock Market) के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.09 बजे 116.49 अंकों की मजबूती के साथ 37,925.40 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 41.00 अंकों की बढ़त के साथ 11,395.25 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 77.38 अंकों की मजबूती के साथ 37,886.29 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,375.20 पर खुला.
Sensex at 37,889.68, up by 80.77 points. Nifty at 11,384.45, up by 30.20 points. pic.twitter.com/2GtTjz2UTd
— ANI (@ANI) March 26, 2019
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दिखी मजबूती, सेंसेक्स 150.23 और निफ्टी 31.15 अंकों में बढ़त
आपको बता दें कि सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ खुलने वाला शेयर बाजार आज दूसरे दिन तेजी के साथ खुला. मंगलवार को शेयर मार्केट की शुरुआत अच्छी रही.