
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हादसे में 274 लोगों की मौत हो गई है. अब ऐसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में स्पेशल हवन और पूजा की गई.यह धार्मिक अनुष्ठान सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूजा में भाग लेने पहुंचे श्रद्धालुओं ने दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की और उनके परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति देने की कामना की.हवन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार हुआ और विशेष रूप से पीड़ित परिवारों के लिए आरती अर्पित की गई. इस अवसर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें श्रद्धालु पूजा और हवन में भाग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश का ‘ब्लैक बॉक्स’ मिला, विमान हादसे के खुलेंगे राज
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारें गए लोगों की आत्मा के लिए हवन और पूजा
#WATCH | #Mumbai: Special Havan And Puja Performed At Babulnath Temple For People Who Lost Their Lives In Air India Plane Crash
By @vijaygohil3419 #AirIndiaPlaneCrash #Gujarat #AhmedabadPlaneCrash #Mumbai pic.twitter.com/pa3afzBfsx
— Free Press Journal (@fpjindia) June 14, 2025
प्लेन हादसे में 274 लोगों की मौत
गुरुवार, 12 जुलाई को अहमदाबाद में एक लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में अब तक 274 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 241 यात्री और विमान कर्मी शामिल हैं, जबकि कुछ मृतक जमीन पर मौजूद लोग थे. बचाव कार्य जारी रहने के साथ मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
शोक में डूबा देश
इस त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर दिया है.विभिन्न धार्मिक स्थलों पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं और विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं. बाबुलनाथ मंदिर में आयोजित हवन भी इसी श्रृंखला का हिस्सा था.