Ram Gopal Yadav on Instagram Reels: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने राज्यसभा में मंगलवार को इंस्टाग्राम रील्स का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इन रील्स में लोग ऐसे वस्त्र पहनते हैं कि देखने वाले की नजरें झुकी जाती हैं. उन्होंने कहा कि जब समाज में न्यूडिटी और शराब का प्रचार बढ़ता है, तो कई सभ्यताएं नष्ट हो जाती हैं. ऐसे में उनकी सरकार से मांग कि इस पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए. राम गोपाल यादव ने यह भी कहा कि हमारे समय में था कि लोग दिन में एक बार पूरे परिवार के साथ बैठते और बातें करते थे. लेकिन आज लोगों का रील्स देखने में ही दो- तीन घंटे चले जाते हैं.
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव वहीं आगे कहा कि अक्सर सुनने में आता है कि इंस्टाग्राम रील्स पर दोस्ती हुई. दोस्ती के बाद शादी भी हो गई . लेकिन बाद में लड़की सारे सामान लेकर भाग गई. यह भी पढ़े: Gungun Gupta Hot Videos and Instagram Reels: एमएमएस लीक वीडियो के बाद इंस्टाग्राम पर छाईं वायरल इन्फ्लुएंसर गुनगुन गुप्ता (View Pics and Watch Video)
राम गोपाल यादव ने इंस्टाग्राम रील्स का मुद्दा सदन में उठाया:
Watch: Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav raises the issue of Instagram Reels in the Rajya Sabha. He criticises the creators of these reels, saying that people wear such clothing that it forces others to avert their gaze... pic.twitter.com/25WJsKxWXR
— IANS (@ians_india) August 6, 2024
एसपी सांसद ने कहा ऑनलाइन पढ़ाई पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चे ख़राब हो रहे हैं. क्योंकि मोबाईल में उनका जो दिल चाहता है. उसे देखते हैं. ऐसे में देश में इंस्टाग्राम रील्स बनाने पर नियंत्रण लगाने के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाए