Kushinagar: यूपी पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी के मामले में कुशीनगर से समाजवादी पार्टी के नेता रफी खान समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 62 हजार की नकली करेंसी, 1 लाख 10 असली करेंसी नोट, नेपाल के 3 हजार रुपये, 10 तमंचे 315 बोर, 30 जिंदा कारतूस, 12 खोखे, 4 देसी बम, 26 फर्जी सिम के साथ 13 मोबाइल फोन, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, 8 लैपटॉप और 2 लग्जरी चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि सपा लोहिया वाहिनी का मोहम्मद रफीक अहमद नकली नोटों के कारोबार का मास्टरमाइंड है.
कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तमुखीराज थाने में केस दर्ज किया गया है. इस गिरोह के सदस्य नेपाल भी जाते थे. इनका राजनीतिक कनेक्शन भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढें: Mau News: मऊ के सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर लगा रेप का आरोप, सहयोगी महिला ने दर्ज कराया मुकदमा
जाली नोटों की तस्करी मामले में कुशीनगर से सपा नेता रफी खान गिरफ्तार
कुशीनगर में जाली नोट पर बड़ा खुलासा
जाली करेंसी के इंटरनेशनल गिरोह का पर्दाफाश
5 लाख 62 हजार की नकली करेंसी बरामद
10 तमंचे, 30 कारतूस बरामद
सपा नेता मोहम्मद रफीक खान है मास्टरमाइंड #FakeCurrency @kushinagarpol @RituSinghtweets pic.twitter.com/Vii1MldD9H
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 24, 2024
5 लाख 62 हजार की नकली करेंसी बरामद
UP पुलिस की कार्रवाई में सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रफी खान 'बबलू' सहित 10 शातिर अभियुक्त हुए गिरफ्तार
UP पुलिस ने किया गिरफ्तार,जाली नोटो के साथ अवैध हथियार का जखीरा भी किया बरामद
कुशीनगर में जाली नोट का कारोबार करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश
सपा… pic.twitter.com/nzFm6DGkQX
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) September 24, 2024
एसपी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान तुमकहीराज निवासी मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान, मोहम्मद रफी अंसारी, रेहान खान, हाशिम खान, शिराज हसमती, औरंगजेब उर्फ लादेन, नौशाद खान, परवेज इलाही, शेख जमालुद्दीन और नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है. रफीक अहमद पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों औरंगजेब उर्फ लादेन पर 8 मामले, नौशाद खान पर 4 मामले, परवेज इलाही पर 8 मामले, शेख जमालुद्दीन पर 4 मामले और नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पर कई मामले दर्ज हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.