UP: 'किसी दिन मैं और मेरा बेटा नीले ड्रम में मिलेंगे': पत्नी को गैर मर्द के साथ रंगे हाथ पकड़वाया, पति का भावुक वीडियो वायरल (Watch Video)
Representative Image Created Using AI

jhansi Shocker: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मऊरानीपुर कस्बे में एक पति ने अपनी पत्नी को दूसरे शख्स के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर अपनी पीड़ा सुनाई. युवक ने बताया कि 6 महीने पहले उसने पत्नी के मोबाइल में एक अभिषेक नाम के लड़के से बातचीत पकड़ी थी. उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

वीडियो में पति कहता है, "अगर मैं जबरदस्ती साथ रहने की कोशिश करूंगा, तो हो सकता है कल मेरी या मेरे बेटे की लाश किसी ड्रम में मिले. मैं ऐसा नहीं चाहता."

ये भी पढें; UP: ‘मुस्कान की तरह टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दूंगी’: गोंडा में जल निगम इंजीनियर पर पत्नी का कहर, मेरठ जैसी घटना की दी धमकी (Watch Video)

पत्नी को गैर मर्द के साथ रंगे हाथ पकड़वाया

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि युवक महोबा में स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मचारी है, जबकि उसकी पत्नी झांसी के एक सरकारी स्कूल में क्लर्क है. दोनों की शादी को सात साल हो चुके हैं और उनका एक 6 साल का बेटा भी है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के रिश्तों में खटास आ चुकी थी, जिसकी वजह से पति-पत्नी अलग रहने लगे थे.

महिला ने क्या कहा?

पति ने पुलिस को पहले ही सूचना दे दी थी और पुलिस ने मऊरानीपुर स्थित घर पर दबिश देकर महिला को एक युवक के साथ पकड़ा. हालांकि महिला ने बयान दिया कि वो युवक सिर्फ दवा लाने आया था और उसके पेट में दर्द था. महिला ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से भी इनकार कर दिया है.

पुलिस का बयान

CO रामवीर सिंह का कहना है कि मामला चार-पांच महीने पुराना है और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. अभी तक पति की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है.