Singhu Border Murder: सिंघु बार्डर (Singhu Border) के पास किसान आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक की बर्बरता से हत्या (Murder) कर उसका एक हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटका दिया गया था. शव मिलने के बाद से सिंघु बार्डर पर हंगामा मचा हुआ है. इस मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. मृतक की पहचान लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) के तौर पर हुई है और उसकी उम्र 35-36 साल बताई जा रही है. वह तरन तारन जिले के चीमा खुर्द का रहने वाला था. वो अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया है. पुलिस की मानें तो लखबीर का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और न ही वो किसी राजनीतिक दल से जुड़ा है.
इस मामले में सोनीपत के एसपी जेएस रंधावा ने कहा कि शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में बैरिकेड्स से बंधा मिला. हमने घटना स्थल से अहम सुराग जुटाए हैं. इस मामले में जांच जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है. वहीं एडीजीपी रोहतक संदीप खिरवार ने कहा कहा कि हमने 302/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया है. शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. हमारे पास कुछ संदिग्ध नाम हैं, जल्द ही मामले आगे बढ़ेंगे. यह भी पढ़ें: Singhu Border Murder: सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज, किसान आंदोलन मंच के पास लटका मिला था शव
देखें ट्वीट-
At about 5 this morning, a man's body was found tied to a barricade in a mutilated condition. We have collected vital clues from the crime scene, arrest expected soon. Probe on...: JS Randhawa, SP Sonipat pic.twitter.com/DeyLoxTnLC
— ANI (@ANI) October 15, 2021
उधर, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर विरोध स्थल पर एक व्यक्ति की बर्बर हत्या की निंदा की और इस मामले पर खुद को निहंगों से अलग कर लिया. एसकेएम द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मौके पर एक निहंग समूह ने यह कहते हुए जिम्मेदारी ली है कि यह घटना पीड़ित के सरबलोह ग्रंथ के संबंध में बेअदबी करने के प्रयास के कारण हुई है. यह बताया गया है कि वह कुछ समय से निहंगों के उसी समूह के साथ रह रहा था.
देखें ट्वीट-
Attempt being made to make morcha into a religious issue... seemingly a conspiracy, it should be probed...: Jagjit Singh Dallewal, Samyukt Kisan Morcha pic.twitter.com/JcrEyyRDrR
— ANI (@ANI) October 15, 2021
बयान में कहा गया है कि एसकेएम इस वीभत्स हत्या की निंदा करता है और यह स्पष्ट करना चाहता है कि इस घटना के दोनों पक्षों, निहंग समूह और मृतक व्यक्ति का मोर्चा (संयुक्त किसान मोर्चा) से कोई संबंध नहीं है. मोर्चा किसी भी धार्मिक पाठ या प्रतीक की बेअदबी के खिलाफ है, लेकिन यह किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं देता है. यह भी पढ़ें: Singhu Border Murder: सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या को लेकर केंद्र पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- हिंसा का इस देश में नहीं हो सकता स्थान
गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह दिल्ली के बाहरी इलाके में हरियाणा-दिल्ली सिंघु सीमा पर एक युवक का शव पुलिस बैरिकेड से बंधा हुआ मिला, जिसका बायां हाथ कटा हुआ था और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी. इस घटनाक्रम को देखकर हर कोई हैरान रह गया और इलाके में हडकंप मच गया. युवक का शव कृषि विरोधी कानून के विरोध स्थल मंच के पास मिला था, जहां किसान पिछले 10 महीनों से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.