Farmers Protest: हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने सिंघू बार्डर (Singhu Border) पर एक व्यक्ति की हत्या कर उसके हाथ-पैर काटकर शव को किसान आंदोलन के मुख्य मंच के पास लटकाने के मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. इस मामले में सोनीपत के कुंडली पुलिस स्टेशन में धारा 302 (हत्या) और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में किसान आंदोलन के मंच के पास लटका हुआ मिला था. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि शव की शिनाख्त हो गई है. मृतक युवक की पहचान पंजाब के तरन तारन जिले के रहने वाले लखबीर सिंह के रूप में हुई है जो निहंगों के सेवादार के रूप में काम करता था.
इस मामले में डीएसपी हंसराज सोनीपत का कहना है कि थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ पैर काटकर लटकाया हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है. अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है.
देखें ट्वीट-
Copy of the FIR that has been lodged against an unknown person, in connection with the death of a man whose mutilated body was found hanging at the spot (Kundli, Sonipat), where farmers' protest is underway. pic.twitter.com/8uGwn8TrTz
— ANI (@ANI) October 15, 2021
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज
#WATCH थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ पैर काटकर लटकाया हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की परन्तु अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है। अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई। जांच जारी है: DSP हंसराज सोनीपत pic.twitter.com/c57Lwehfct
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2021
बता दें कि किसान पिछले 11 महीनों से कृषि कानूनों (Farm Law) के विरोध में दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं. जहां शुक्रवार की सुबह एक युवक की हत्या कर उसके एक हाथ को काटकर उसके शव को किसान आंदोलन के मंच के पास लटका दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक को मौत के घाट उतारकर उसके हाथ-पैर को काटने के बाद शव को बैरिकेड से लटका दिया गया. इस घटना के बाद से सिंघु बार्डर पर हंगामा मच गया. शव के मिलने के बाद मौके पर मौजूद आंदोलनकारी पुलिस को भी मंच के पास नहीं जाने दे रहे थे, लेकिन बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.
बताया जा रहा है कि सुबह आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास जिस शख्स का शव लटका हुआ मिला था, उसकी उम्र 35 साल के आसपास है. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान है, जिससे उसकी हत्या की गई है. हत्या के बाद उसके एक हाथ को कलाई से काट दिया गया है. कहा जा रहा है कि हत्या से पहले युवक को बुरी तरह से पीटा गया था. संदेह जताया जा रहा है कि धरना स्थल पर मौजूद निहंगों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है. यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Violence: आगामी 18 अक्टूबर को किसान 6 घंटे के लिए रोकेंगे रेल यातायात
गौरतलब है कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की अलग-अलग सीमाओं पर किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे हैं. धरने को करीब 11 महीने हो गए हैं. हालांकि आंदोलन के दौरान किसान संगठनों और सरकार के बीच कई बार मीटिंग भी हुई, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया है. एक ओर जहां किसानों का कहना है वो अपना आंदोलन तब तक खत्म नहीं करेंगे, जब तक सरकार इन कानूनों का वापस नहीं लेती, वहां सरकार का कहना है कि वो कानूनों का वापस लेने के बजाय उसमें संभव बदलाव करने को तैयार है.