दिल्ली: पाकिस्तान दूतावास के सिखों का प्रदर्शन, जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ प्रधानमंत्री इमरान खान का फूंका पुतला
PAK दूतावास के बाहर दिल्ली में सिखों का प्रदर्शन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली.  पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में एक सिख लड़की के जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद से भारत में इसका विरोध हो रहा है. वही दूसरी तरफ आज देश की राजधानी दिल्ली में सिखों का गुस्सा इस मसले पर सड़क पर दिखा. इस वाकये से नाराज सिख समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान दूतावास (Pakistan High Commission) के सामने प्रदर्शन कर घेराव किया. इस दौरान सिख समुदाय (Sikh Community) के लोग पाकिस्तान दूतावास (Pakistan High Commission) को एक ज्ञापन देने जा रहे थे तभी दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया और सिख समुदाय ने पाकिस्तान के खिलाफ खूब नारेबाजी की और इमरान खान (Imran Khan) का पुतला जलाया.

बता दें की पाकिस्तान (Pakistan) के ननकाना साहिब (Nankana Sahib) में एक सिख लड़की को जबरन अगवा कर जबरन इस्लाम कबूल कराया गया जिसके बाद ही इमरान सरकार (Imran Khan Govt) सिख समुदाय के निशाने पर है. पाकिस्तान स्थित सिख समुदाय भी लगातार इस मामले को लेकर आक्रामक है. लगातार विरोध के बाद पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है. यह भी पढ़े-पाकिस्तान में सिख लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन किए जाने पर भड़के हरभजन सिंह, कही ये बड़ी बात

ज्ञात भी कि भारत में भी यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मसले को लेकर पंजाब में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर चुके है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान (Pakistan) में जबरन धर्मांतरण कराने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी हिंदू परिवारों की लड़कियों को जबरन इस्लाम धर्म कबूल कराने के बाद उनकी शादी कराई जानें के कई मामले सामने आ चुके है.