Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ गुफा में पिघला शिवलिंग, अब नहीं हो पाएंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक निराशाजनक खबर है. TV9 न्यूज वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू होने के 7 दिन के भीतर ही बाबा बर्फानी अदृश्य हो गए हैं. अमरनाथ श्राइन बोर्ड के यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो से इस बात के सबूत भी मिल रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि बाबा बर्फानी अब नहीं दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, बोर्ड ने भारी बारिश के चलते यात्रा पर रोक लगाने का दावा किया है.

इससे पहले बाबा बर्फानी 2008 में यात्रा शुरू होने के 10 दिन में, 2023 में 14 दिन में और 2016 में 13 दिन बाद अदृश्य हो गए थे.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain: भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी तौर पर स्थगित

वहीं इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोकी गई है. बालटाल बेस कैंप से यात्रियों को गुफा मंदिर तक पैदल या टट्टुओं पर 14 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, जबकि पारंपरिक नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप से जाने वालों को 48 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिसमें चार दिन एक तरफ से लगते हैं. पहलगाम-गुफा मंदिर मार्ग में पहलगाम से चंदनवारी (24 किलोमीटर), चंदनवारी से शेषनाग (13 किलोमीटर), शेषनाग से पंचतरणी (5 किलोमीटर) और पंचतरणी से गुफा मंदिर (6 किलोमीटर) शामिल हैं. 14 किलोमीटर लंबे बालटाल बेस कैंप मार्ग से जाने वाले लोग गुफा मंदिर के अंदर ‘दर्शन’ के बाद उसी दिन बेस कैंप लौट आते हैं.